दिल्ली के रामलीला मैदान में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों की रैली में नेताओं को जुटना शुरू हो गया है। शरद पवार, महबूबा मुफ्ती सहित कई विपक्षी नेता रामलीला मैदान में पहुंच चुके हैं। रैली की शुरुआत से पहले भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली नहीं, बल्कि असल में यह ‘परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ’ रैली है”। इसके अलावा INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जो आज रामलीला मैदान में हो रहा है ये भ्रष्टाचार का भाईचारा है। रामलीला मैदान वही मैदान है, जिसमें अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर अरविंद केजरीवाल कहते थे कि लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी को जेल भेजो और यही अरविंद केजरीवाल आज लालू यादव की उंगली पकड़कर कहते हैं कि मुझे जेल मत भेजो।”
कांग्रेस बोली, व्यक्ति विशेष को बचाने के लिए रैली नहीं
इधर कांग्रेस की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि रामलीला मैदान में आज होने वाली संयुक्त मेगा रैली लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है, न कि किसी व्यक्ति विशेष को बचाने के लिए की गई है। वहीं पंजाब के मंत्री और आप नेता बलबीर सिंह ने कहा है कि आज दिल्ली के रामलीला मैदान में ऐतिहासिक रैली होने जा रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने लिए नहीं, बल्कि देश के 140 भारतीयों के लिए लड़ रहे हैं।