30 जनवरी को कलेक्टर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले ने संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत पायली के ग्राम रावणबंदी में 08 लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को सख्ती से हटा दिया गया है। ग्राम रावणबंदी में 5.25 एकड़ शासकीय भूमि पर इमरान अली, निगार परवीन, रामनरेश यादव एवं अन्य 05 लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से 126960 वर्ग फीट भूमि पर गौशाला, बागवानी एवं पक्का निर्माण कर लिया गया था।
शासकीय भूमि पर किये गये इस अतिक्रमण को सख्ती से हटा दिया गया और लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये की मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान एसडीएम के सी बोपचे, नगर पुलिस अधीक्षक कर्णिक श्रीवास्तव, तहसीलदार रामबाबू देवांगन एवं पांच थानों के टीआई उपस्थित थे।