राशन दुकानों में गेहूं नहीं मिलने से हितग्राही परेशान

0

छह महीने से अधिक समय के बाद भी जिले की राशन दुकानों में गेहूं की आपूर्ति नहीं होने से हितग्राहियों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को बगदरा से कुछ हितग्राही किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा से राशन दुकानों में गेहूं की आपूर्ति पुनः शुरू कराने की मांग रखी। हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें राशन दुकानों में पिछले पांच महीनों से गेहूं आवंटित नहीं किया जा रहा है। जब दुकान के सेल्समेन से इस संबंध में कारण पूछा जाता है तो उसके द्वारा बाहर से ही गेहूं नहीं आने बता दिया जाता है। महीनों से गेहूं नहीं मिलने के कारण गरीब हितग्राहियों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। रोटी खाने के लिए गरीबों को बाजार से महंगे दाम में गेहूं खरीदना पड़ रहा है, जिससे उन्हें महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here