लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय के विश्राम गृह हाई स्कूल रोड़ डिवाईडर में राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबाराव फुले की प्रतिमा स्थापना किये जाने की अनुमति देने फुले, बिरसा, डॉ. आंबेडकर संयुक्त जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों के द्वारा सोमवार की शाम ६ बजे पांढरवानी पंचायत पहुंचकर सरपंच अनीस खान को ज्ञापन सौंपा और प्रतिमा स्थापना की अनुमति दिये जाने की मांग की। चर्चा में फुले, बिरसा, डॉ. आंबेडकर संयुक्त जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सामाजिक क्रांति के पितामाह, शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबाराव फुले की आदमकद प्रतिमा (मूर्ति) पांढरवानी (ला.) पंचायत के विश्राम गृह के समीप हाईस्कूल रोड़ डिवाईडर पर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है और प्रतिमा का स्थापना की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापना किया जाना है उसमें किसी प्रकार की आपत्ति न आये इसलिए पांढरवानी सरपंच को ज्ञापन सौंपकर अनापत्ति प्रमाण प्रत्र देने ज्ञापन सौंपा गया है और इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही यह भी बताया कि नगर मुख्यालय में सामाजिक क्रांति के पितामाह, शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबाराव फुले की आदमकद प्रतिमा की स्थापना होने से सभी को उनके द्वारा देशहित में किये गये कार्योंसे प्रेरणा मिलेगी और समाजोत्थान व देशहित में काम करेगें।