राष्ट्रमण्डल खेलों से पाकिस्तान के दो मुक्केबाज गायब

0

राष्ट्रमण्डल खेलों के लिए बर्मिंधम गये पाकिस्तान के दो मुक्केबाज लापता हो गये हैं। खेल समाप्त होने के बाद से ही इनकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पाक मुक्केबाजी महासंघ (पीबीएफ) के सचिव नासिर तांग ने माना है कि मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीरुल्लाह टीम के इस्लामाबाद रवाना होने से कुछ घंटे पहले ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। राष्ट्रमंडल खेल अभी तीन दिन पहले ही समाप्त हुए थे। तांग ने कहा, ‘‘उनके पासपोर्ट सहित यात्रा दस्तावेज अभी भी महासंघ के ही अधिकारियों के पास हैं।’’ उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने ब्रिटेन में पाक उच्चायोग और लंदन में संबंधित अधिकारियों को सुलेमान और नजीरुल्लाह के लापता होने के बारे में जानकारी दे दी है। तांग ने कहा कि लापता मुक्केबाजों के दस्तावेज पाक से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार ही रखे गए थे।
वहीं पाक ओलंपिक संघ (पीओए) ने लापता मुक्केबाजों के मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। इससे पहले फिना विश्व चैंपियनशिप में भी पाक टीम राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कोई भी पदक नहीं जीत पायी है हालांकि उसे भारोत्तोलन और भाला फेंक में दो स्वर्ण सहित कुल आठ पदक मिले हैं। मुक्केबाजों के लापता होने की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले हंगरी में विश्व फिना चैम्पियनशिप से राष्ट्रीय तैराक फैजान अकबर गायब हो गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here