राष्ट्रीय एकता दिवस,शहर में दौड़ का किया गया आयोजन !

0

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में देश भर में मनाया गया। इसी कड़ी में खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा एकता दौड़ का आयोजन किया गया।

यह दौड़ नगर के मुलना स्टेडियम से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक, जयस्तंभ चौक, विश्वेश्वरैया चौक होते हुए मुलना स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई। इस दौड़ में खास बात यह भी रही कि स्कूली बच्चों के साथ कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा भी दौड़े। इनके अलावा जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम के सी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया सहित अन्य अधिकारी और खेल प्रेमी भी दौड़े।

राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि देश आजाद हुआ तब देश छोटे-छोटे टुकड़ों में बटा हुआ था सरदार जी के प्रयासों से देश में एकता अखंडता आई। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि अभी त्यौहार आ रहे हैं कोविड संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए आप लोगों को सजग रहना है मास्क अवश्य लगाये। पढ़ाई के साथ-साथ आपको स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर हम सभी लोग देश की आंतरिक सुरक्षा की शपथ लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here