राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ कटंगी ने सौपा ज्ञापन

0

इस वर्ष आवश्यकता से हुई अधिक हुई बारिश के चलते जिलेभर के किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है जहां कई किसानों की फसलें सड़ गई है तो वहीं अत्यधिक बारिश होने के चलते कई जगहों की फसलों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का प्रकोप देखा जा रहा है इसके अलावा तालाब फूटने अधिक मात्रा में पानी आने से किसानों की जमीन बंजर होने लगी है जिस पर अपनी नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ कटंगी ने एक बैठक का आयोजन कर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने फसलों को हुए नुकसान का जल्द से जल्द सर्वे कराने आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता देने फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की जहां उन्होंने मांग पूरी ना होने पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ कटंगी के बैनर तले आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
बताया जा रहा है कि अपनी इस मांग को लेकर शुक्रवार को कटंगी के प्रशांति वाटिका में राष्ट्रीय किसान महासंघ के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। किसान बंधुओं की आयोजित इस बैठक में संगठन द्वारा अतिवृष्टि, कीट व्याधि व अन्य कारणों के चलते बर्बाद हुई विभिन्न प्रकार की फसलों के संदर्भ में सविस्तार चर्चा की गई जिसमें उन्होंने फसलों का राजस्व विभाग द्वारा उचित सर्वे करवाकर किसानों नुकसान भरपाई हेतू फसल बीमा योजना एंव आर बी सी 6/4 के तहत आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपकर मुवावजा राशि की मांग की गयी, वही शासन-प्रशासन द्वारा उक्त मांगे पुरी नही होने पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले शीघ्र ही महाआंदोलन की रुपरेखा बनाई गई।

आयोजित इस बैठक के दौरान किसानों ने बताया कि इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण कई खेत नालों मे तब्दील हो गये, कई फैसले किट व्याधि के कारण चौपट हो गयी,कई तालाब फुटकर जमीन बंजर हो गयी जिससे किसानों की स्थिति दयनिय होती दिखाई दे रही है और तो और जंगली जानवर भी खड़ी फसलों को चौपट कर रहे हैं, अब किसान करे तो क्या करें? ऐसे में किसानों ने एकजुट होकर नुकसान की भरपाई करने की मांग प्रदेश सरकार से की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here