राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जिले के कलाकार दिल्ली रवाना

0

शासकीय आदिवासी बालक आश्रम बालाघाट के छह छात्र और तीन शिक्षकों का दल राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने नई दिल्ली रवाना हुआ है। रविवार को दल बालाघाट से दिल्ली के रवाना हुआ। दल में शामिल प्रधान पाठक एमएस घरडे ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक आश्रम का ग्रुप अपना हुनर दिखाएगा। सभी प्रतिभागी 11 दिसंबर को बालाघाट लौटेंगे। छह छात्रों के इस ग्रुप में जिले के वनांचल क्षेत्र में निवासरत बैगा जनजाति के 4 और गोंड जनजाति से 2 छात्र शामिल हैं। खास बात है कि सभी छात्रों ने पहली ट्रेन की सवारी की है
बालाघाट जिले के ये गर्व की बात है कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में सिर्फ बालाघाट के छात्र और जिले की ट्राइबल विभाग की संस्था मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। श्री घरडे ने उम्मीद जताई कि दिल्ली में जिले के कलाकार छात्र आदिवासी लोक नृत्य का जबरदस्त प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here