पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद लगातार हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन कलेक्टर दीपक आर्य को सौंपा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक सिवनी रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिम बंगाल में विगत दिनों हुए चुनाव के बाद निरंतर हिंसाये हो रही है, यह हिंसा लगभग 3000 से अधिक गांव में पहुंच चुकी है तथा एक लाख लोगों को असम सहित अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ा है यही नहीं महिलाओं के साथ अत्याचार और जन धन की भी भारी क्षति हुई है। पश्चिम बंगाल में लोग इतने पीड़ित है की वहां के राज्यपाल को स्वयं मैदानी स्तर पर जाकर लोगों की पीड़ा सुननी पड़ रही है।