राहुल और अथिया के डिनर का वीडियो देखकर भड़के प्रशंसक

0

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और उनकी दोस्त अथिया शेट्टी की एडीलेड के एक रेस्टोरेंट में डिनर वाली तस्वीरें सामने आने के बाद से ही प्रशंसक भड़क गये हैं। यह तस्वीरें विश्वकप सेमीफाइनल से पहले का है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इन तस्वीरों को देखकर प्रशंसकों का भड़कना स्वाभाविक नजर आता है।
वायरल हो रही तस्वीर में इन दोनों के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, दिनेश कार्तिक के साथ-साथ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। इस बीच जहां सब लोग एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए। वहीं राहुल और अथिया एक दूसरे में डूबे दिखे।
इन तस्वीर के सामने आने के बाद प्रशंसकों ने राहुल और अथिया को जमकर ट्रोल किया। एक क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ‘अब राहुल को अथिया के साथ इडली बेचने को कहें। बल्लेबाजी इनसे न हो पाएगी। ’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सबसे पहले तो बीसीसीआई को बड़े दौरों पर पत्नी और प्रेमिका को साथ ले जाने से रोकना होगा। मैदान के बाहर भी टीम में समन्वय दिखना चाहिये। क्योंकि ये रोमांटिक या परिवारिक दौरा नहीं है।’
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से राहुल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वह केवल कमजोर टीमों के खिलाफ ही रन बना पाये हैं। विश्वकप में भी वह 21.33 की औसत से 128 रन बनाए। पाकिसान , दक्षिण और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ वह नाकाम रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here