राहुल की कप्तानी में एकदिवसीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे पहुंचीं भारतीय टीम

0

युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंच गयी है। भारतीय टीम इस दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए पहले कप्तानी बनाये गये शिखर धवन को राहुल की वापसी के बाद उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गयी है। यह सीरीज राहुल के लिए काफी अहम हैं क्योंकि इसमें उनकी नेतृत्व क्षमता पर सबकी नजरें रहेंगी। क्रिकेट जिम्बाब्वे ने भारतीय क्रिकेट टीम के हरारे पहुंचने का एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो के साथ लिखा, वो यहां आ गए हैं टीम इंडिया तीन एकदिवसीय खेलने के लिए हरारे पहुंच गई है। 18, 20 और 22 अगस्त को ये मुकाबले हरारे के स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जाएंगे।
वहीं क्रिकेट जिम्बाब्वे ने एक वीडियो भेजा है। उसमें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अन्य खिलाड़ी हरारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर आते नजर आ रहे हैं। इससे पहले, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरने के दौरान की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं।
भारतीय टीम को इसी माह 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भी भाग लेने है। इसी कारण जिम्बाब्वे दौरे पर युवा खिलाड़ियों को ही भेजा गया है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के अलावा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इस सीरीज के लिए टीम के साथ नहीं होंगे। राहुल की जगह वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे पर मुख्य कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here