नगर के हनुमान चौक समीप पर रिलायंस ट्रेडर्स में काम करने वाली महिला कर्मचारियों ने रिलायंस ट्रेड्स के मैनेजर पर मानसिक रूप से परेशान करने, उनका फर्जी रिजाइन कराने और उनकी सैलरी और इंसेंटिव का भुगतान न करने का आरोप लगाया है।
जिसकी शिकायत उन्होंने हंड्रेड डायल बुलाकर पुलिस से की है ।ट्रेड्स में काम करने वाली युवती कीर्ती जगने और आरती यादव ने बताया कि उन्होंने जॉब से रिजाइन नहीं किया है फिर भी मैनेजर शैलेंद्र सिंह चौहान ने उनका स्वयं रिजाइन कराकर उनके ट्रेड्स में प्रवेश पर रोक लगा दी है वहीं उनकी सैलरी भी नहीं दी जा रही है इसके अलावा उन्हें 9,500 का इंसेंटिव आया था जिसे ट्रेड्स के मैनेजर ने रख लिया है जो उन्हें सैलरी व इंसेंटिव का भुगतान नहीं कर रहा है वहीं उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है जिसकी पुलिस में शिकायत कर उन्होंने इंसाफ दिलाए जाने की गुहार लगा
इस पूरे मामले के संदर्भ में मोबाइल पर की गई चर्चा के दौरान थाना कोतवाली प्रभारी कमल गहलोत ने बताया कि 2 युवतियों ने रिलायंस ट्रेडर्स मैनेजर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने उनकी सैलरी व इंसेंटिव का भुगतान न करने की लिखित में शिकायत दी थी जिस पर कंपनी के मैनेजर को थाने बुलाया गया था जिसने उन्हें पूरी सैलरी देने की बात कही है उन्होंने कहा है कि भुगतान कार्य प्रोसेस में है जिसके चलते फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है मैनेजर ने 1 सप्ताह का समय मांगा है 1 सप्ताह के भीतर उन्होंने सैलरी व इंसेंटिव का भुगतान करने कहा है वही युवतियों ने भी 1 सप्ताह की मोहलत को स्वीकार किया है यदि 1 सप्ताह के भीतर युवतियों को सैलरी का भुगतान नहीं किया जाता या युवतियों द्वारा पूना: मैनेजर की शिकायत की जाती है तो फिर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।