रिश्तेदार भाई ही निकला विशाल खोब्रागढे का हत्यारा

0

थाना रामपायली कस्बे से 25 जनवरी से लापता हुए विशाल खोब्रागढे युवक की हत्या करने वाले मामले का खुलासा करते हुए, पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि इसी मामले मे लिप्त हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित कुल 4 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। जिसकी तमाम जानकारी शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा दी गई। जिसमें उन्होंने इस वारदात में लिप्त अन्य चार फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में फरियादी की तरफ से काफी देरी से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसके चलते इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने में पुलिस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । जहां विशाल की मां विघाबाई खोब्रागढे द्वारा रामपायली थाने में उनके लड़के विशाल खोब्रागढे की गुमशुदगी की रिपोर्ट 22 फरवरी को दर्ज कराई गई थी, जबकि उनका बेटा विशाल 25 जनवरी से घर से गायब था। जहां 2 दिनों के भीतर ही पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही फरार अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाने की बात कही गई है।

पहले पिलाई शराब, फिर गला घोटकर उतारा मौत के घाट
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपायली निवासी मृतक विशाल खोब्रागढे के रिश्तेदार भाई भीम खोब्रागढे ने ही विशाल की हत्या का षड्यंत्र रचा था। जहाँ उसने विशाल की संपत्ति हड़पने के चलते अपने अन्य साथियों की मदद से पहले तो विशाल को बहला-फुसलाकर टवेरा गाड़ी में अपने साथ ले गया और बाद में उसे शराब पिलाकर टवेरा कार में ही गमछे से गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में साक्ष्य छुपाने के लिए विशाल के शव को थाना लामता के चरेगांव चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम आमाखोली के जंगल में सूखे नाले के पास गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने जल्द ही इस हत्याकांड के मुख्य सरगना भीम खोब्रागढे सहित लामता निवासी अन्य सभी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी किए जाने की बात कही है ।

आरोपियों में इनका समावेश
विशाल खोब्रागढे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस मामले में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले के मुख्य सरगना सहित अन्य चार आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में रामपायली कस्बीटोला निवासी 43 वर्षीय गणेश पिता बस्तीराम ऊईके, रामपायली निवासी 32 वर्षीय बालकृष्ण और बालू पिता पतिराम दमाहे, थाना वारासिवनी ग्राम रजेगांव भीमनगर निवासी 36 वर्षीय मदन पिता परेश खोब्रागढे को गिरफ्तार किया है। जबकि इसी मामले में रामपायली कस्बीटोला निवासी मुख्य आरोपी भीम खोब्रागढे और लामता निवासी तीन अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी भीम खोब्रागढे ने विशाल की हत्या करने की साजिश रची थी ,जहां उसने विशाल की प्रॉपर्टी हड़पने की नीयत से हत्याकांड की इस वारदात को अपने साथियों की मदद से अंजाम दिया था। जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वही पुलिस द्वारा इस मामले में लिप्त फरार चारों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने का दावा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here