रुक जाना नहीं परीक्षा की हुई शुरुवात

0

प्रदेश में हाल ही में जारी हुए एमपी बोर्ड परीक्षा के मुख्य परिणामों में असफल रहे बच्चों के लिए ‘रुक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत परीक्षाएं आयोजित की गई है. इसके लिए बोर्ड की ओर से जारी किए गए टाइमटेबल के अनुसार, कक्षा दसवी और कक्षा 12वीं की परीक्षा आज गुरुवार 15 जून से शुरू की गई। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 24 जून तक चलेंगी. तो वही कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 जून 29 जून तक चलेंगी.बात अगर बालाघाट जिले की करें तो इस योजना के तहत कक्षा 10वीं और कक्षा 12वी में फेल होने वाले 11,204 विद्यार्थीयो में से 6,716 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म भरा हैं। यदि वे परीक्षा में पास हो जाते हैं तो फिर उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। वही फेल हुए विद्यार्थियों को पास होने के लिए एक और मौका दिया जाएगा

10वी के हिंदी विषय मे फेल 596 में से 538 विघार्थियों ने हल किया पर्चा
हाल ही में ली है गई कक्षा 10वीं कक्षा 12 वी की मुख्य परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी जो फेल हो चुके थे उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है। आपको बताएं कि इस वर्ष कक्षा दसवीं में कुल 20,830 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। जिसमें से 20,615 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 13,885 विद्यार्थी पास हो गए थे जबकि इस परीक्षा में 1991 विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री पूरक आई थी। तो वही कक्षा दसवीं की परीक्षा में 4,739 बच्चे फेल हो गए थे।जिसमे से हिंदी विषय मे 596 विघार्थी फेल हुए थे।जिन्होंने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, लेकिन आज नगर के 9 केंद्रों में आयोजित इस परीक्षा में 596 में से 438 विघार्थियों ने हिंदी विषय का पर्चा हल किया जबकि इस परीक्षा से 58 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।आपको बताए कि कक्षा 10वीं परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक नगर के 9 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

12वी के फेल 2115 में से 1975 विघार्थियों ने हल किया पर्चा
इसी तरह कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा के लिए 21,255 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 20,998 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी। जिसमें 10,954 बच्चे पास हुए थे। जबकि 3,539 बच्चों को इस परीक्षा में पूरक सप्लीमेंट्री आई थी। तो वहीं इस परीक्षा में 6,465 विद्यार्थी फेल हो गए थे।जिसमे से रुक जाना नही ओपन बोर्ड की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 12वी के फेल 6465 विघार्थियों में से 2115 विघार्थियों ने फार्म भरकर पुनः परीक्षा देने आवेदन किया था जिसमे आज 2115 विघार्थियों में से 1975 विघार्थियों ने गुरुवार को हिंदी का पर्चा हल किया जबकि 140 विघार्थी अनुपस्थित रहे।12वीं परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की गई।

फेल हुई तो मिलेगा एक और मौका- जैन
आयोजित परीक्षा को लेकर की गई चर्चा के दौरान समन्वयक संस्था एमएलबी प्राचार्य डॉ मनोज कुमार जैन ने बताया किऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 10वी, 12वी की ओर मुख्य परीक्षा में फेल हो गए थे उन्हें पास होने के लिए एक मौका शासन द्वारा दिया गया है। जिनकी परीक्षाएं रुक जाना नहीं ओपन बोर्ड के माध्यम से कराई जा रही हैं ।इनकी परीक्षा के लिए बालाघाट शहर में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए जहां एमएलबी बालाघाट, कन्या बूढ़ी, नपा महात्मा गांधी स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, एमसीएस स्कूल ,विवेक ज्योति, सरस्वती स्कूल, अपोलो और दादाबाड़ी स्कूल में परीक्षा हुई है।यदि बच्चे परीक्षा में पास होते है तो उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। जो बच्चे इस परीक्षा में भी फेल हो जाएंगे उन्हें पास होने के लिए एक और मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here