अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपया नीचे आया है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरा है। यह 79.60 (अस्थायी) के नए निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ ही 79.55 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 79.53 के उच्चतम तथा 79.66 रुपये के निचले स्तर तक पहुंचा। अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट के साथ ही 79.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जबकि गत दिवस यह 79.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। वहीं विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.48 फीसदी ऊपर आकर 108.54 अंक पर पहुंच गया।