रूसी हमले में बाल-बाल बचा फ्रांस का रिपोर्टर:लाइव रिपोर्टिंग के दौरान पीछे मिसाइल गिरने का VIDEO वायरल

0

यूक्रेन में लाइव रिपोर्टिंग कर रहा फ्रांस का एक रिपोर्टर रूसी मिसाइल हमले में बाल-बाल बचा। इस हमले की वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रही है। रिपोर्टर पॉल गैसनियर टीवी चैनल TMC के कोटिडियन नाम के प्रोग्राम के लिए लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। इस दौरान एक रूसी मिसाइल उनसे कुछ मीटर पीछे आकर गिरी। मिसाइल के गिरते ही तेज आवाज के साथ धमाका हुआ।

अचानक हुए मिसाइल हमले से रिपोर्टर पॉल डर गए और तेजी से भागकर अपनी जान बचाई। यूक्रेन में रिपोर्टिंग कर रही एनास्टासिया मागाजोवा ने ट्वीट कर बताया कि रिपोर्टर और कैमरामैन सुरक्षित हैं।

मिसाइल अटैक में घायल हुए दो लोग

मेट्रो यूके की खबर के मुताबिक, रिपोर्टर डोनेट्स्क प्रांत के ड्रजकिव्का शहर में रिपोर्टिंग कर रहे थे। इस दौरान उनसे लगभग 200 मीटर पीछे मौजूद एक होटल और आइस हॉकी के मैदान पर मिसाइल आकर गिरी। अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में किसी पत्रकार को नुकसान नहीं हुआ। लेकिन दो अन्य लोग घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here