रूस और यूक्रेन के बीच जल्द थमेगा युद्ध? डोनाल्ड ट्रंप ने जो कहा वो कर दिखाया, पुतिन और जेंलेस्की दोनों को कर दिया सीधा

0

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप लगातार ये कहते रहे थे कि वॉइट हाउस में आते ही वह यूक्रेन युद्ध को खत्म करा देंगे। अब राष्ट्रपति बनने के दो महीने बाद उनका ये वादा सच होता दिखाई दे रहा है। इस सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की है, जिसके बाद दोनों देश सैद्धांतिक रूप से सीमित युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। अब हर कोई ये सवाल पूछ रहा है कि क्या रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त होने के करीब पहुंच गया है। आइए समझते हैं।

युद्धविराम पर सहमत यूक्रेन

डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक घंटे तक फोन पर बातचीत की, जिसके बाद उन्होंने आंशिक युद्धविराम पर सहमति जताई। जेलेंस्की ने इसे शांति की दिशा में पहला कदम बताया, जो रूस के हमले के तीन साल बीत जाने के बाद हासिल होने वाला है। जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारा मानना है कि अमेरिका के साथ, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ और अमेरिकी नेतृत्व में, इस साल स्थायी शांति हासिल की जा सकती है।’

यूक्रेनी नेता ने आगे लिखा, ‘युद्ध को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में पहला कदम ऊर्जा और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमलों को समाप्त करना हो सकता है। मैंने इस कदम का समर्थन किया और यूक्रेन ने पुष्टि की कि हम इसे लागू करने के लिए तैयार हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here