रूस ने शुरू की मिसाइलों की बारिश, चौतरफा हमले से सहमा यूक्रेन, सैकड़ों हमले की तैयारी में पुतिन

0

यूक्रेनी सेना के भीषणतम पलटवार की तैयारी के बीच रूस ने यूक्रेन के शहरों पर मिसाइलों की जोरदार बारिश शुरू कर दी है। खुद यूक्रेन ने माना है कि 18 में से 15 मिसाइलों के हमले को विफल कर दिया है। वहीं स्‍थानीय मीडिया का कहना है कि रूस कम से कम 100 मिसाइल हमले की तैयारी में है। रूस ने इसके लिए जमीन से लेकर समुद्र तक में व्‍यापक जंगी तैयारी कर ली है। रूस पिछले 14 महीने से यूक्रेन पर भीषण हमले कर रहा है। इन ताजा हमलों को देखते हुए यूक्रेन ने देश के सभी शहरों में इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया है।

कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के राष्‍ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने कहा कि भीषण हवाई हमले की चेतावनी के बाद एयर डिफेंस को अलर्ट कर दिया गया है। रूस के निशाने पर यूक्रेन के कई शहर हैं और सैकड़ों मिसाइलों के दागे जाने की आशंका है। यूक्रेनी राष्‍ट्रपति कार्यालय ने जनता से अपील की है कि वे हवाई हमले के अलर्ट को हल्‍के में नहीं लें और सुरक्षित स्‍थानों पर बने रहें। यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस की ओर से दागे गई 18 में से 15 क्रूज मिसाइलों को मार गिराया है।

रूस ने घातक बॉम्‍बर की मदद से बोला हमला

यूक्रेनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रूस रविवार की रात को ढाई बजे इन हमलों की बारिश शुरू की। यूक्रेनी सेना के कमांडर इन चीफ ने कहा कि रूस ने इस हमले के लिए अपने 9 Tu-95 बॉम्‍बर और 2 Tu-160 विमानों का इस्‍तेमाल किया। इससे पहले यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने एक बयान जारी करके कहा था कि हमलावर सफल नहीं होंगे जो हमारी शांति को छीन रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अब असली लड़ाई होने जा रही है और हमें अपनी जमीन को रूस की गुलामी से निश्चित रूप से आजाद कराना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here