रेडक्रास राज्य शाखा में धूमधाम से मनाया विश्व रेडक्रास दिवस,निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया

0

भारतीय रेडक्रास सोसायटी म0प्र0 राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे, वाईस चेयरमैन भारत झंवर, मानसेवी कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने 08 मई को रेडक्रास के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनॉट के जन्म दिन विश्व रेडक्रास दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी गई एवं जनहित सेवा के लिये प्रेरित किया गया।
08 मई विश्व रेडक्रास दिवस म0प्र0 रेडक्रास राज्य शाखा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विश्व रेडक्रास दिवस पर सदस्यता अभियान के साथ-साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी गणेश डिबे, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. जे.पी. बुच के साथ-साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी रेडक्रास के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनॉट की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया गया।
रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस ने पर सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी ओर रेडक्रास के सिद्वांतों के अनुसार कार्य किये जाने हेतु निवेदन किया गया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों तथा अस्पताल के स्टॉफ के सहयोग से ही हम रेडक्रस की गतिविधियों को ओर प्रभावशील बनायेंगे और रेडक्रास अस्पताल के नाम को प्रदेश एवं देश में सर्वोच्च स्थान देने का प्रयास किया जायेगा।
आज विश्व रेडक्रास दिवस पर रेडक्रास चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 103 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं 45 लोगों ने अपना रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्तदाता को रेडक्रास की ओर से एक-एक हाईजिनिंग किट एवं एक-एक मास्क प्रदान किये गये एवं स्वस्थ्य रहे सुरक्षित रहे का संदेश दिया।
जनरल सेक्रेटरी गणेश डिबे द्वारा बताया कि नव नियुक्त प्रबंधन के निर्देशन में विश्व रेडक्रास दिवस पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया जो दिनांक 08 मई से 08 जून 2022 तक पूरे एक माह तक चलेगा। इस सदस्यता अभियान में 11 लोग क्रमशः रवि मालानी, सुरेन्द्र अग्रवाल, लक्ष्मीकांत पटेल, अरविंद पटेल, सुश्री गुलोरिया के. प्रसाद, मधु पिल्लई, संजीव कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुबोध वार्ष्णेय, श्रीमती माधवी वार्ष्णेय, डॉ. गौरव कोहली, अनिल कुमार खन्ना द्वारा रेडक्रास की सदस्यता ग्रहण की और रेडक्रास के आजीवन सदस्य बने और सामाजिक एवं जनहित सेवा के कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि आज विश्व रेडक्रास दिवस पर वृद्वाश्रम आनंद धाम में निवासरत 26 महिला-पुरूषों को रेडक्रास की ओर से एक-एक मास्क एवं एक-एक हाईजिनिंग किट वितरीत की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here