रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी

0

जिले कटंगी थाना अंतर्गत वारासिवनी रोड सांवगी में मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली में 3 मजदूर घायल हो गए। जिसमें अत्यधिक चोट लगने से घायल मजदूर योगेश पिता खुमान सिंह पटले 37 वर्ष ग्राम उमरी थाना कटंगी निवासी को जिला अस्पताल भर्ती किया गया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

इस दुर्घटना में अन्य घायल मजदूर जिनमें सुभम पिता कैलाश सेंडे 20 वर्ष और कृष्णा पिता रामकिशन सेंडे 30 वर्ष दोनों ग्राम उमरी कटंगी निवासी को मामूली चोटें आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार
31 जनवरी को योगेश पटले, शुभम सेंडे और कृष्णा सेंडे सहित चार मजदूर ट्रैक्टर ट्राली में कलगांव बाहकल घाट से रेत भरकर कटंगी ला रहे थे। कटंगी से वारासिवनी रोड सावंगी के पास ट्रैक्टर ट्राली के सामने अचानक पल्सर मोटरसाइकिल सवार आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने जोर से ब्रेक मारा जिससे रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिससे ट्रैक्टर ट्राली में बैठे तीनों मजदूर घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here