रेलवे ई-टिकट में कालाबाजारी

0

पर्सनल आईडी से रेलवे ई-टिकट बनाकर कालाबाजारी करने वाले हिर्री निवासी आरोपी देवेन्द्र उर्फ रामनाथ पंचवारे को गिरफ्तार किया गया। हालाकि कोविड की वजह से जबलपुर न्यायालय से जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

आपको बताए कि आरपीएफ गोंदिया की क्राईम ब्रांच को लगातार सूचना मिल रही थी कि रेलवे टिकिट की कालाबाजारी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से किरनापुर थाना अंतर्गत हिर्री में देव ऑनलाईन कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन कर रहे युवक देवेन्द्र पंचवारे को पकड़कर उससे पूछताछ की तो, तो पता चला कि वह अपनी अलग-अलग पर्सनल आईडी से रेलवे आरक्षित ई-टिकट बनाकर व्यवसाय कर रहा था।

वह आईआरटीसी का अधिकृत एजेंट नहीं है, बावजूद इसके वह लाभ कमाने की मंशा सो स्वयं के नाम की पर्सनल आईडी से रेलवे की ई-टिकिट बनाकर प्रति टिकिट किराया से अतिरिक्त 50 से 100 रूपये ज्यादा लेकर लाभ कमा रहा था। वह पर्सनल आईडी से रेलवे की टिकिट की कालाबाजारी कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here