चांगोटोला क्षेत्र के 70 गांवो के आमजन ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सामुहिक रूप से रेल रोको आंदोलन हेतु चांगोटोला थाना प्रभारी व रेल्वे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है ।जिसमें मुख्य रूप से लोकल रेल सेवा शुरू करने व छोटी ट्रेन के समय की समय सारणी अनुसार ट्रेनों को चालु करने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री के नाम थाना प्रभारी चांगोटोला व नगरवाडा रेल्वे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रीयजनों ने 11सिंतबर तक रेल सेवा शुरू करने की मांग की है जिन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है अगर नियत समय सिमा में रेल सेवा शुरू नहीं की जाती तो 12सितंबर को क्षेत्र के 70गांवो के विशाल जनसमुदाय के साथ रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.
इसके पूर्व लामटा के क्षेत्रीयजनों ने किया था रेल रोको आंदोलन
ज्ञात हो की पिछले दिनों ही लामटा के क्षेत्रीय जनों ने रेल रोको आंदोलन किया था.जिसका रेल विभाग पर कुछ भी असर नहीं हुआ है । क्षेत्रीय जनों के लिए लाइफ लाइन कहीं जाने वाली लोकल रेल सेवा जो ब्राडगेज लाईन बनने के बाद भी चालु नहीं होना क्षेत्रीय जनों के आक्रोश का कारण बन चुकी है । क्योंकि धड़ल्ले से इस रेल रूट पर मालगाड़ियों का परिचालन हो रहा है । एक मात्र लोकल रेल सेवा शुरू की गई है जो आधी अधुरी है.जिला मुख्यालय जाने के लिए सुबह के समय कोई रेल सेवा नहीं है ना बालाघाट से शाम के समय आने के लिए कोई रेल सेवा है.ज्यादातर काम जिला मुख्यालय से ही होता है ।जनपद, जिला पंचायत,तहसील, कलेक्ट्रेट, कोर्ट आदी के काम तो जिला मुख्यालय जाने पर ही होते हैं. सीधी रेल सेवा चालु हो जाने से क्षेत्रीय जनों को जबलपुर , नागपुर , रायपुर भोपाल जाने आने में सहुलियत होगी । इन्हीं सब मांगों के लिए आगामी 12सितंबर को चांगोटोला में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।