रेस्टोरेंट में दो की जगह पांच रोटी परोसने पर हुआ विवाद !

0

बस स्टैंड समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में दो की जगह पांच रोटी परोसने पर उपजे विवाद को लेकर रेस्टोरेंट के मालिक के लड़के ने 2 ग्राहकों को सब्जी बनाने के पात्र से मारपीट कर दिया।

20 दिसंबर की रात 11 बजे यह घटना उस समय हुई जब इस रेस्टोरेंट में जन्मदिन की पार्टी बनाने और खाना खाने लोग आए थे। सब्जी बनाने के कोचा से की गई मारपीट में मामूली रूप से घायल विनोद 32 वर्ष और उसके दोस्त देवीसिंह नगपुरे बालाघाट निवासी का इलाज जिला अस्पताल में किया गया।

वही कोतवाली पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक के लड़के के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर की रात्रि 11 बजे विनोद अन्य लोगों के साथ शंकर रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मनाने और खाना खाने आये थे। खाना का आर्डर दिए थे। जिसमें दो रोटी की आवश्यकता थी और रेस्टोरेंट वाले ने पांच रोटी परोस दिया था। जिस पर विनोद के द्वारा सिर्फ दो रोटी परोसने बोला गया, तब रेस्टोरेंट के मालिक ने विनोद विवाद की स्थिति बन गई और रेस्टोरेंट के मालिक का लड़के ने विनोद से सब्जी बनाने के पात्र से पिटाई कर दी।

बीच-बचाव करने जब देवी सिंह नगपुरे आये जिसे भी सब्जी बनाने के कौचा से नाक में चोट लगी और चेहरे में भी खरोच आई।

कोतवाली पुलिस ने विनोद द्वारा की गई रिपोर्ट पर रेस्टोरेंट के मालिक के लड़के के विरुद्ध धारा 294 323 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here