हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे का कप्तान बना दिया है। जिसके बाद से टीम में विवाद की खबरें सामने आ रही हैं। खबर है कि कोहली क्रिकेट बोर्ड के फैसले से नाराज हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने खुद को अनुपलब्ध बताया है।
रोहित की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते विराट
इससे यह साफ है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा। जहां उसे तीन टेस्ट मैच और इतने ही वनडे खेलने हैं। 19 जनवरी को भारत और अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला होगा। रिपोर्ट के मुताबिक विराट अपनी बेटी वामिका का पहला बर्थडे मनाने के लिए वक्त निकाल रहे हैं।
वनडे सीरीज से नाम वापस
वामिका जन्म साल 11 जनवरी 2021 को हुआ था। दरअसल कोहली टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद परिवार के साथ हॉलिडे मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से शुरू होगा। वनडे टीम की घोषणा नहीं हुई है। भारत और अफ्रीका के बीच टी20 मैच भी होने वाले थे, लेकिन ओमिक्रोन के कारण रद्द कर दिया गया।
रोहित शर्मा को लगी चोट
वहीं टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने है। कप्तान रोहित शर्मा ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनकी चोट काफी गंभीर है। रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रियांक पंचाल को टीम में शामिल किया गया है।