लकड़ी लाने जंगल गये २२ वर्षीय युवक की बाघ के हमले से मौत

0

लालबर्रा तहसील मुख्यालय से लगभग १२ किमी. दूर दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र लालबर्रा के अंतर्गत बहियाटिकुर में २ जून को दोपहर लगभग १ बजे लकड़ी लाने जंगल गये चीनी परसवाड़ा निवासी २२ वर्षीय कमलेश पिता राजेन्द्र प्रसाद बिलोने जाति लोहार के उपर बाघ ने हमला कर दिया जिसे गले में गंभीर चोट आने की वजह से अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर १२ बजे कमलेश बिलोने ग्राम बोरी निवासी उसके जीजा सुरेन्द्र बावने, बल्हारपुर निवासी विनोद मड़ावी व ग्राम का छोटू सहित चार लोग लकड़ी लाने के लिये जंगल गये थे उसी दौरान चितालटोला नहर के पास अचानक बाघ ने हमला कर दिया।

जिससे घबराकर कमलेश बिलौने भागने लगा जिसके उपर बाघ ने दौड़कर गले में पंजा मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया वहीं अन्य तीन व्यक्तियों के द्वारा शोर मचाकर बाघ को भगाया गया और गंभीर रूप से घायल कमलेश को उठाकर गांव की ओर लाया गया जिसके पश्चात वन विभाग को सूचना देकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लाया जा रहा था उसी दौरान कमलेश की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here