प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत बूढ़ी आईटीआई के पीछे बनाए जा रहे एलआईजी/ एमआईजी और ईडब्ल्यूएस मकान अपने लक्ष्य से कोसों दूर है। जहां पक्का आवास का सपना देख रहे हितग्राहियों को अब 2023 के अंत तक उनके सपनों का मकान के लिए इंतजार करना पड़ेगा।क्योंकि शहरी आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2017 से बनाए जा रहे ईडब्ल्यूएस/ एलआईजी/ एमआईजी मकान अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं जहां एलआईजी एमआईजी और ईडब्ल्यूएस मकानों की बिल्डिंग बनकर कमप्लिट होना तो दूर की बात अब तक एक भी मकान पूर्ण रूप से बनकर तैयार नही हो पाया है। जिसके चलते अब इन मकानों के आवंटन की प्रक्रिया को 1 वर्ष और बढ़ा दिया गया है। जिसको लेकर बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, विधायक प्रतिनिधि सुरजीत सिंह ठाकुर सहित अन्य नपा के पदाधिकारियों ने नगर के तमाम इंजीनियर, नपा इंजीनियर और बिल्डिंग ठेकेदारों की एक बैठक का आयोजन कर उन्हें जल्द से जल्द नए लक्ष्य को हासिल करने, जल्द जल्द से अधूरी बिल्डिंग का निर्माण गुणवत्ता के साथ कराकर अन्य व्यवस्थाएं बनाने और बाउंड्रीवॉल, एंट्रेंस गेट ,विद्युत व्यवस्था, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित अन्य व्यवस्थाएं कर 2023 के अंत तक समस्त हितग्राहियों को उनके सपनों का आवास दिए जाने की योजना बनाई है
आपको बताएं की बूढ़ी आईटीआई के पीछे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस के 468 ,एलआईजी के 72 तो वही एमआईजी के 96 फ्लैट बनाए जा रहे हैं जिन्हें बनाकर देने का लक्ष्य वर्ष 2020 रखा गया था ।लेकिन 5 वर्षों से चले आ रहे इस निर्माण कार्य में आज तक एक भी मकान पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हुआ है वही संबंधित अधिकारी, व जनप्रतिनिधि अब वर्ष 2023 तक इस योजना को पूरा करने की बात कह रहे हैं।