ललन सिंह का इस्तीफा, नीतीश होंगे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आधिकारिक घोषणा थोड़ी देर में

0

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाए का प्रस्ताव रखा गया, जो पारित हो गया। अब राष्ट्रीय कार्य परिषद की औपचारिक बैठक होगी, जिसमें इस फैसले पर मुहर लगेगी।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बाहर आने के बाद के बाद केसी त्यागी और रामनाथ ठाकुर समेत अन्य नेताओं ने बताया कि बैठक में ललन सिंह ने नीतीश कुमार से आग्रह किया कि उन्हें (ललन सिंह) को चुनाव लड़ना है, इसलिए वे (नीतीश कुमार) अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ग्रहण करें।

अब राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस पर विचार होगा। नीतीश कुमार का संबोधन होगा, जिसके बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

वीडियो: जदयू की यह बैठक दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई। बैठक स्थल के बाहर ‘देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ का नारा लगाया गया।

बैठक ने जदयू के नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की और नारे लगाए।

दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में सुबह 11.30 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। इसके बाद 3.30 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक होना है।

तय माना जा रहा था कि ललन सिंह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे। पार्टी का एक बड़ा धड़ा नीतीश कुमार को यह जिम्मेदारी देने के पक्ष में हैं, लेकिन क्या होगा यदि नीतीश कुमार ही इन्कार कर दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here