लवादा व बेहरई के बीच हाईवे मार्ग पर धान से भरा ट्रक हुआ अनियंत्रित, बड़ा हादसा टला

0

नगर मुख्यालय से लगभग १३ किमी. दूर बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग पर स्थित लवादा व बेहरई के बीच स्थित वेयर हाऊस के पास १९ दिसंबर को शाम ४ बजे धान से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया अगर ट्रक पलट जाता तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था परन्तु चालक की सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा विकासखण्ड के सेवा सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य में धान खरीदी कार्य जारी है एवं खरीदी गई धानों का ट्रकों के माध्यम से परिवहन किया जा रहा है और खरीदी केन्द्रों से धान का परिवहन किया जा रहा है एवं ट्रक में धान लोडिंग होने के बाद लवादा-बेहरई के बीच स्थित वेयरहाउस के धर्मकांटा में कांटा किया जाता है। सोमवार को भी धर्मकांटा में कांटा किया जा रहा था जहां धान से भरे अन्य ट्रक मौजूद थे जिस स्थान पर धर्मकांटा है उस स्थान पर मोड़ाई भी है और धर्मकांटा तक ले जाने के लिए धान से भरे ट्रक को मार्ग से रिवर्स किया जा रहा था जो अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे खाई में उतर गया जिससे ट्रक के पीेछे हिस्से में रखे धान के बोरे नीचे गिरे और ट्रक एक ही स्थान पर खड़ा हो गया। अगर ट्रक पलट जाता तो चालक व परिचालक भी दब सकते थे जिससे बड़ा हादसा घटित हो सकता था परन्तु चालक के द्वारा धर्मकांटा में वजन करने के लिए रिवर्स लेने के दौरान जब ट्रक पटरी से अनियंत्रित होकर १० फीट नीचे पटरी से खाई में उतर गई तो उनके द्वारा ट्रक को स्थिर रूप से एक ही स्थान पर खड़ा कर दिया, अगर वे ट्रक को निकालने का प्रयास करता तो धान से भरे ट्रक पलट जाता और बड़ा हादसा घटित हो जाता परन्तु चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here