लांजी (पद्मेश न्यूज)। देश की आजादी का पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी शासकीय, अशासकीय संस्थाओं व कार्यालयों में संस्था प्रमुखों के द्वारा प्रात: 7.30 बजे ध्वजारोहण कर 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी के कारण आजादी का जश्न फ ीका रहा। शासन की गाइड लाइन अनुसार नगर में न तो बच्चों की चहल-पहल रही और न ही मुख्य समारोह कार्यक्रम हुआ। नगर की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रात:7.30 बजे संस्था प्रमुखों द्वारा अपने स्टॉफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एसडीएम कार्यालय मे एसडीएम रविंद्र परमार के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। इसी प्रकार नगर परिषद मे नगर पालिका अधिकारी सारिका परस्ते के द्वारा नगर परिषद कार्यालय में ध्वजारोहण किया, इसके पश्चात पुराना गुजरी चौक (गांधी चौक)में तहसीलदार आर पी मार्को द्वारा ध्वजा रोहण किया गया, नगर के इंदिरा चौक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल की उपस्थिति में पूर्व पार्षद सौरभ मोनू पशीने द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तथा बस स्टैंड सुभाष चौक में एसडीएम रविंद्र परमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
एसडीओपी कार्यालय में दुर्गेश आर्मो एवं पुलिस थाने में लक्ष्मीकांत दुबे ने किया ध्वजारोहण
लांजी पुलिस थाना परिसर में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस अनुशासनात्मक एवं गरिमामयी महौल मे मनाया गया। सर्वप्रथम नवागत लांजी थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत दुबे द्वारा प्रात: 7.00 बजे थाना परिसर में ध्वजारोहण किया गया। वहीं उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं जवानो के द्वारा राष्ट्रगान गाकर तिरंगें झंडे को पुलिस गार्ड के द्वारा सशस्त्र सलामी दी गई। तुरंत बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय लांजी में एसडीओपी दुर्गेश आर्मो के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस दौरान पुलिस के जवानों ने अस्त्र शस्त्र के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। झंडा वंदन के पश्चात एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने उपस्थित थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत दुबे एवं समस्त पुलिस जवानों को स्वंतत्रता दिवस की बधाईया प्रेषित करते हुये कहा गया कि आज हम स्वतंत्र भारत की 74 वीं वर्षगांठ मना रहे है। आप सभी जानते है कि पुलिस की सबसे अहम भूमिका होती है जिसे आप भली भांती जानते है अपने कर्तव्यो का निर्वहन आप सभी पूरी ईमानदारी के साथ करे। श्री आर्मो ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाईंयां प्रेषित कर जलपान करने को कहा गया साथ ही सभी उपस्थित पुलिस कर्मियो को आदेशित किया गया की जल्द से जल्द 15 अगस्त के अन्य कार्यक्रमों लिये जिसकी जिस प्रकार पुलिस व्यवस्था में बंदोबस्त लगाया गया उस अनुसार सभी पुलिस कर्मी अपने ड्युटी पाईंट पर पंहुचने के आदेश प्रदाय किये जाकर स्वयं व्यवस्थाओ का जायेजा लिया। इस दौरान थाना लांजी एवं एसडीओपी कार्यालय लांजी मे पदस्थ समस्त प्रधानआरक्षक, आरक्षक, महिला आरक्षक, होमगार्ड सहित थाना परिसर मे निवासरत बच्चे भी उपस्थित रहे।