लांजी : लांजी क्षेत्र मे बिक रहा डुप्लीकेट डीएपी, किसानों को हो सकता है भारी नुकसान

0

लांजी क्षेत्र सहित पूरे जिले में नकली खाद के कारोबार से जहां इसमें लिप्त कारोबारी मालामाल हो रहे हैं, वहीं इससे सीधे तौर पर किसान हलाल हो रहे हैं, उनकी गाढ़ी कमाई पानी में डूब रही है। नकली खाद के फेर में बीज के साथ-साथ फसलों की अन्य लागत भी बर्बाद हो रही है। इससे किसानों की माली हालत दिन-ब-दिन और खराब होते जा रही है। ग्रामीण इलाकों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। गांवों के भोले-भाले किसान शासकीय गोदाम में लगी भीड़ से बचने के लिए एवं उपलब्धता नही होने पर असली के फेर में नकली खाद खरीद रहे हैं। बता दें कि क्षेत्र के गांवों में नकली खाद बिक्री का गोरखधंधा जोरो से फल-फूल रहा है। गत दिवस कृषि विभाग द्वारा नकली खाद व दवा का परिवहन करते हुये पकड़ा था एवं पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी गई थी।  बता दे कि खेती किसानी का वक्त आते ही नकली डीएपी खाद बेचने वाले लोग सक्रिय हो जाते है। यह इस बात का संकेत मिले है कि यहां यह धंधा काफी दिनों से फल फूल रहा है। गांव में भारी पैमाने पर किसान खरीफ खेती की तैयारी कर रहे है खासकर धान लगाने वाले किसान इस गलत व नकली खाद के फेर में कंगाल हो रहे हैं। नकली खाद के निर्माण नमक व कैमिकल से किया जाता है जो जमीन की उर्वरा शक्ति को भी व्यापक क्षति पहुंचा रहा है।


नकली खाद, बीज, दवा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के है निर्देश
मध्य प्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि एवं उससे संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर बालाघाट जिले में कृषि विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। कृषि मंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा था कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता का खाद, बीज एवं दवाएं उपलब्ध कराना कृषि विभाग की जिम्मेदारी हैं। नकली खाद, बीज, दवाओं का व्यापार करने वाले एवं किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे गलत काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा ना जाए। नकली खाद, बीज, दवाओं का पता लगाने के लिए अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए। नकली खाद, बीज, दवाओं का विक्रय करते पाये जाने पर दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर उसके विरूद्ध थाने में एफआइआर दर्ज कराए। चाहे कोई भी व्यक्ति हो उसे छोडऩा नहीं है। किसानों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन तीन दिन होने जा रहे है विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई होते कही भी समझ नहीं आ रही है। जबकि जिले भर में कई जगहों पर खाद, बीज, दवा विक्रय करने का कार्य धड़ल्ले से जारी है।


असली बताकर दे रहे नकली डीएपी
सूत्रों के द्वारा यह बताया गया कि लांजी क्षेत्र अंतर्गत कुछ दुकानदार डाई अमोनियम फास्फेट के बदले नकली डीएपी किसानों को बेच रहे है ऐसे में किसानों को कैसे अच्छी फसल मिलेगी और कैसे उनकी आय दुगनी होगी।


नकली डीएपी से गलने लगती है धान की रोपाई
किसान द्वारा बताया गया कि नकली डीएपी खाद, यूरिया के कारण फसलों को बहुत नुकसान पहुंचता है पैदावार की उर्वरा शक्ति कमजोर होने लगती है रोपा गया फसल गलने लगता है तथा फसलों में बीमारी लगने लगती है जिसके कारण काफी नुकसान होता है।
थानेश बनौठे
किसान कारंजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here