लांजी (पद्मेश न्यूज)। म.प्र. शासन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी बालाघाट से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सिविल अस्पताल लांजी में विगत 16 जनवरी 2021 से लगातार कोरोना महामारी से बचाव हेतु क्षेत्र की जनता का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके तहत 25 एवं 26 अगस्त 2021 को विकासखण्ड लांजी में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। इस अभियान में दिनांक 25 अगस्त को 5600 लोगो को टीका लगाया गया है।
लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण
लांजी विकासखण्ड टीकाकरण अभियान के प्रारंभ दिन से ही अव्वल स्थान पर रहा है जंहा हमेशा से लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया गया है जो कि लांजी क्षेत्र वासियो को जागरूकता को दर्शाता है, लांजी मेंं 25 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान के तहत सिविल अस्पताल लांजी में युवा वर्ग, महिलाओ एवं सभी वर्ग मे उत्साह टीकाकरण को लेकर दिखाई दिया जिसमे प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाकर अपने आप को सुरक्षित किया गया। इन केन्द्रो में हुआ टीकाकरण- 25. अगस्त 2021 को टीकाकरण केन्द्र- सिविल अस्पताल लांजी, घोटी, पौसेरा, बेलगांव, भानेगांव, मोहारा, सावरीकला, टेमनी, मोहझरी, आवा, बहेला, डोंगरगांव, चिचोली, रिसेवाड़ा, अंधियाटोला, ओटेकसा, मिरिया, कारंजा, कुल्पा, साडरा, जीवनारा, दहेगांव, फोफसा, सिंगोला, देवलगांव, केरेगांव, कोचेवाही, कलपाथरी, बोलेगांव, बेनेगांव, दुलापुर, बडग़ांव क, पालडोंगरी, कटंगी, बिसोनी, सिरेगांव, लाड़सा, सिहारी, दिघोरी, वारी, सावरी, मनेरी, थानेगांव, कालीमाटी, भुरसाडोगरी में टीकाकरण किया गया। आज दिनांक 26 अगस्त 2021 को टीकाकरण केन्द्र- सिविल अस्पताल लांजी, घोटी, खुर्सीटोला, नंदोरा, बेलगांव, भानेगांव, उमरी, टेमनी, मोहझरी, बहेला, डोंगरगांव, चिचोली, रिसेवाड़ा, बाघाटोला, घंसा, कारंजा, कुल्पा, साडरा, बडग़ांव म, दहेगांव, करेजा, सिंगोला, देवलगांव, केरेगांव, घोटीघुसमारा, कलपाथरी, टेडवा, दुलापुर, पालडोंगरी, रमपुरा, सोगलपुर, सिरेगांव, बिंझलगांव, कु हारीकला, अमेड़ा, कु हारीखुर्द, सावरी, मनेरी, खाण्डाफ री, पुर्वाटोला, कालीमाटी में वेक्सीनेशन किया जाएगा। टीकाकरण के लिये इच्छुक व्यक्ति को आधार कार्ड की छायाप्रति पर मोबाईल नंबर दर्ज कर लाना होगा। इस टीकाकरण महाअभियान में अधिक से अधिक व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण करवाकर कोरोना से बचाव किये जाने की अपील डॉ. प्रदीप गेडाम, खण्ड चिकित्सा अधिकारी लांजी द्वारा की गई है।