लाइनमैन दिवस का हुआ आयोजनलाइनमैन दिवस का हुआ आयोजन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के डॉ भीमराव अंाबेडकर मंगल भवन में ४ मार्च को कार्यपालन अभियंता संभाग कार्यालय मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तत्वाधान में लाइनमैन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ,विधायक विवेक पटेल ,पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल, डॉ.विमल बिसेन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख, के एल गौतम, शैलेन्द्र सेठी, चुन्नीलाल बिसेन ,कार्यपालन अभियंता बी एल भैना ,सहायक अभियंता राहुल तुरकर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात संभाग कार्यालय वारासिवनी अंतर्गत समस्त विद्युत वितरण केंद्र के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों एवं लाइनमैन को तिलक लगाकर पुष्पमाला मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं सेवानिवृत्ति अधिकारी कर्मचारियों एवं हाई टेंशन लाइन लो टेंशन लाइन के उपभोक्ताओं का भी स्वागत किया गया। इसके बाद उपस्थित जनों के द्वारा कार्यक्रम पर प्रकाश डालकर विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। जिसमें किसी भी कर्मचारियों को कार्य के दौरान करेंट लगने पर होने वाली विभिन्न अवस्थाओं में क्या करना है क्या नहीं करना है कैसे उसे अस्पताल लाना है उक्त संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा विद्युत विभाग के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए सुरक्षित रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं कार्यपालन अभियंता बी एल भैना के द्वारा विभाग की उपलब्धियों का बखान करते हुए समस्त कर्मचारियों की सराहना कर ऐसा ही सहयोग बनाए रखना की अपील की गई। सहायक अभियंता राहुल तुरकर ने कहा कि लाइनमैन दिवस मनाया जा रहा है यह प्रत्येक वर्ष ४ मार्च को मनाया जाता है। इससे हमारे साथियों के लिए एक उत्साह का दिवस रहेगा जो लगन मेहनत से काम करते हैं हर समय सेवा में उपस्थित रहते हैं। मैं मानता हूं कि यह दिवस सभी कर्मचारियों अधिकारियों में उत्साह बनकर आया है। जिससे हर कोई उत्साहित है परंतु इस अवसर पर हम आपसे कहना चाहते हैं कि वह उत्साह के साथ काम तो करें । परंतु अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपनी टूल किट और सुरक्षा वस्तुओं के साथ सावधानी पर ज्यादा ध्यान दें। काम करते समय हादसा होने में १ मिनट लगता है परंतु उसका परिणाम बहुत बड़ा होता है इसलिए अपनी सुरक्षा पुख्ता करने के बाद ही कार्य को करना प्रारंभ करें सुरक्षा उपकरण को कृपया बोझ ना समझे। यह आपकी सुरक्षा के लिए है इसलिए कहीं भी जाते समय सुरक्षा के उपकरण साथ में रखें और उसे पहनकर ही विद्युत सुधार कार्य करें। इस अवसर पर सावंगी सहायक अभियंता मयूर बिसेन, कटंगी सहायक अभियंता राजीव रंजन ,रामपायली सहायक अभियंता निखिल सुखदेव ,सुभाष नाग, विनीत बिसेन, विनीत टेकाम, मनोज कुमार, श्रीमती प्रेरणा हरिनखेडे ,परमेश्वर लिल्हारे ,सरफ राज कुरैशी, सुशील मर्सकोले ,अनीश खान ,मनोज पाराशर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here