लाकडाउन में घर से शुरू कर दिया नकली नोट छापने का काम, 4 लाख रुपये जब्त

0

गोहलपुर थाना क्षेत्र के समता कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने लाकडाउन में प्रिंटर से नकली नोट छापने का काम शुरू कर दिया। आरोपित पर पूर्व में भी एक दर्जन से ज्यादा अपराध है। वहीं उसने लाखों के नकली नोट छापकर उसे बाजार में चला दिया। मंगलवार को हनुमानताल सीएसपी अखिलेश गौर को सूचना मिली, जिसके बाद आरोपित के घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। जिसके घर से लगभग चार लाख रुपये जब्त किए गए है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। वहीं उसने नोट कहां और कैसे चलाएं इसके बारे में भी पतासाजी की जा रही है।

हनुमानताल सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि गोहलपुर स्थित समता कॉलोनी में रहने वाला नरेश आसवानी 50 अपने घर में नकली नोट छापकर उसके बाजार में चला रहा है। सूचना पर वह हनुमानताल और गोहलपुर के स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपित नोट छापते हुए मिला। जिसे गिरफ्तार कर उसके पास से नोट जब्त किए गए।

50 से लेकर 500 तक के नोट: आरोपित के पास से मिले नोट 50 से लेकर 500 तक के लगभग 4 लाख रुपये जब्त किए गए है। इसमें से कुछ असली नोट भी है। जिसकी पहचान कर असली और नकली नोट को अलग किया जा रहा है। इसके बाद पता चल सकेगा कि आरोपित ने कितने नोट छापे है।

लाकडाउन में लगभग सवा लाख से अधिक के नोट चला दिए: आरोपित नरेश ने पूछताछ में बताया कि उसने लाकडाउन में लगभग सवा लाख से अधिक के नकली नोट बाजार में चलाए है। आरोपित प्रिंटर में असली नोट रखता था और उसके बाद सफेद कागज को नोट के आकार का काटकर उसमें रुपये प्रिंट कर देता। जिससे नकली नोट तैयार हो जाता। वहीं ऐसा करते हुए उसने 50 से 500 तक के नकली नोट तैयार किए और बाजार में चला दिए। आरोपित के पास से किसने नोट लिए और इसमें उसके साथ और कितने लोग शामिल है इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

मोबाइल की दुकान, कई अपराध दर्ज: आरोपित नरेश के आपराधिक रिकार्ड की जांच की गई, जिसमें पता चला कि उसकी ओमती क्षेत्र में मोबाइल की दुकान है और उसपर लगभग 12 से अधिक मामले जुआ, सट्टा खिलाने, शराब बेचने और अन्य अपराध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here