सुपरस्टार आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म की कहानी दो शख्स की है, जिनकी दुल्हन ट्रेन से गायब हो जाती है। खास बात ये है कि उन्होंने दुल्हन का चेहरा भी नहीं देखा होता है, क्योंकि शादी के समय वो घूंघट में रहती हैं। इस फिल्म को आमिर और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन नजर आएंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में 3 मार्च 2023 को रिलीज होगी।