लापता व्यक्ति का रेलवे स्टेशन के पास मिला शव

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के रेलवे स्टेशन के पास में वन विभाग के पीछे पटरी किनारे पुलिस के द्वारा २० फरवरी की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। जिसकी शिनाख्त मेहंदीवाड़ा निवासी ५० वर्षीय पवन देशमुख के रूप में की गई। इसमें बताया जा रहा है कि वह घर से काम पर जाने के लिए निकला था इसके बाद लापता था। मामले में पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

घर से काम पर जाने निकला था मृतक पवन

प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन पिता पुशूलाल देशमुख उम्र ५० वर्ष निवासी वार्ड नंबर ५ मेहंदीवाड़ा के द्वारा राज मिस्त्री का काम करता था। जिसकी तीन संतान है जिसमें एक बेटे और एक बेटी का विवाह हो गया है एक बेटे का विवाह नहीं हुआ है। जो प्रतिदिन अपने कार्य पर आना जाना करता था इसी कड़ी में १९ फ रवरी की सुबह घर से ९.३० बजे खाने का टिफि न लेकर काम पर जा रहा हूं बताकर निकाला था। जो देर रात तक घर नहीं पहुंचा जिस पर परिवार के लोगों ने आसपास पता किया। परंतु कहीं जानकारी नही मिलने पर घर आने की रास्ता देख रहे थे। इसी दौरान २० फ रवरी की सुबह रेलवे स्टेशन और लालबर्रा रोड़ रेलवे क्रॉसिंग के मध्य में वन विभाग के पीछे पटरी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में देखा गया। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई जहां पुलिस के द्वारा उपस्थित होकर घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का परीक्षण किया गया। वहीं मृतक व्यक्ति की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा था। तभी मृतक के परिवार के लोगों को जानकारी लगी तो उन्होंने घटना स्थल पर आकर पवन पिता पुशूलाल देशमुख उम्र ५० वर्ष के रूप में पहचान की। इसके बाद पुलिस के द्वारा शव को शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी के शव विच्छेदन गृह में लाकर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ करदी गई है।

मदनपुर रोड़ पर कार्य करने जाता था रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचा जानकारी नही-सुरेश नंदनवार

वार्डवासी सुरेश नंदनवार ने बताया कि पवन देशमुख मोहल्ले में रहते थे जो जीजा होते थे। वह राजमिस्त्री का काम करते थे जो काम पर जाने के लिए घर से ९.३० बजे सुबह निकल गए थे और रात तक घर नहीं पहुंचे जिस पर इधर उधर फोन लगाया गया और अगले दिन २० फ रवरी को भी रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। परंतु कहीं जानकारी नहीं लगी इसी दौरान ग्राम के पूर्व सरपंच किशोर कुंभारे ने आकर घटना की जानकारी दी की रेलवे स्टेशन के पास में पवन का शव मिला है। जहां मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों ने देखा यह मदनपुर रोड़ पर कार्य करने जाता था परंतु रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचा इसकी हमें जानकारी नहीं है।

इनका कहना है

रेलवे स्टेशन के पास में पवन पिता पुशूलाल देशमुख उम्र ५० वर्ष मेहंदीवाड़ा निवासी का शव मिला था मामले में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। परिवार के लोगों के द्वारा बताया गया कि यह शराब पीते थे जो कल से लापता थे मामले में कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here