वारासिवनी थाना अंर्तगत ग्राम कोपे निवासी दो नाबालिग बालक २७ अक्टूबर को अचानक लापता हो गये जिनकी तलाश में पुलिस को काफी मशक्क्त करनी पड़ी। जिन्हे पुलिस दस्तयाब कर उनके माता पिता को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस १०० नंबर डायल पर सूचना मिली की ग्राम पंचायत कोपे निवासी शुभम पिता दिनेश मेश्राम, प्रवीण पिता भीमराव डोंगरे दोनों ही बालक अपने अपने घर से अचानक लापता हो गये है। जिनका पता पूरे ग्राम में लगाया गया और उनकी पतासाजी नाते रिस्तेदारों में भी की गई लेकिन उनका कोई पता नही लगा। जिस पर उक्त घटना की जानकारी डॉयल १०० के द्वारा थाना प्रभारी एसएस चौहान को दी गई। जिन्होने एसडीओपी अरविंद श्रीवास्त को दी और उनके साथ अपने पुलिस बल को लेकर कोपे के लिये रवाना हुये। जहां से वे पूरी जानकारी लेकर दोनों ही बालकों की सर्चिंग प्रारंभ कर दी गई। जिन्हे थाना प्रभारी व एसडीओपी ग्राम डोंगरिया से दस्तयाब कर पूछताछ की जिन्होने बताया कि वह दोनो दोस्त है जो अपने माता पिता को बगैर बताये सुबह ७ बजे साईकिल से घूमने निकले थे। वह कोपे से वारासिवनी आये जहां से बालाघाट साईकिल के द्वारा चले गये और बालाघाट में नास्ता कर वापस अपने ग्राम कोपे जा रहे थे। जिस पर पुलिस के द्वारा शुभम मेश्राम, प्रवीण डोंगरे को दस्तयाब किया और अपनी अभिरक्षा में लेते हुये उनके परिजनों को सूचना दी। जिस पर आवश्यक कार्यवाही के बाद उन्होने दोनों ही बालकों को उनके गाँव जाकर माता पिता के सुपुर्द कर दिया है।