वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत मोहगांव के जंगल में वन्य जीव कबरबिज्जू का शिकार करने के आरोप में एक नाबालिग सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिनमें सात आरोपियों को यहां की विद्वान अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है। सभी आठ आरोपी ग्राम बरखो थाना चांगोटोला निवासी है।
जानकारी के अनुसार 14 मई की शाम वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत बीट पश्चिम मोहगांव के कक्ष क्रमांक 1170 में वन्यजीव कबर बिज्जू का शिकार करने की जानकारी परीक्षेत्र अधिकारी कमलेश भीमटे को मिली थी इस सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी श्री भीमटे अपने अमले के साथ छानबीन शुरू की और मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर नाबालिग आरोपी के अलावा विनोद बैगा 20 वर्ष, निलेश विश्वकर्मा 19 वर्ष, अनूप गोंड 18 वर्ष, मुकेश गोंड 27 वर्ष, बसंतराय विश्वकर्मा 22 वर्ष नरेश गोंड 27 वर्ष, राजकुमार विश्वकर्मा 23 वर्ष सभी ग्राम बरखो थाना चांगोटोला निवासी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने 14 मई की शाम मोहगांव के जंगल में वन्य जीव कबर बिज्जू डंडे पत्थर कुल्हाड़ी से मारकर उसका शिकार करना मंजूर किए।
जिनकी निशानदेही पर मृत कबरबिज्जू को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया इस मामले में नाबालिग सहित 8 आरोपियों के विरुद्ध धारा2,9, 39, 50, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और 16 मई को सभी आरोपियों को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से बालिग सात आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया।