लालबर्रा अस्पताल में चलाया गया स्व’छता अभियान, की गई साफ-सफाई

0

स्वच्छ भारत मिशन के दस साल पूर्व होने के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार गत १७ सितंबर से २ अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ गत १७ सितंबर को हो चुका है और सफाई एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन कर आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में १९ सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान के तहत अस्पताल परिसर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन के द्वारा अस्पताल में पदस्थ सफाईकर्मियों को शाल भेंट कर सम्मान किया गया और उनके कार्य की सराहना की गई। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री श्री बिसेन ने अस्पताल के चिकित्सकों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा करने के साथ ही ५० बिस्तर के अस्पताल स्वीकृत हो चुका है जिसका निर्माण की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होने वाली है और भवन निर्माण के लिए स्थान चिहिन्त करना हैं। अगर इसी स्थान पर पर्याप्त भूमि है तो यही सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किये जाने की बात कही। साथ ही चिकित्सकों से कहा कि क्षेत्रीयजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करे और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here