लालबर्रा से लगभग ८ किमी. दूर सिवनी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत नेवरगांव पानी टंकी के पास ३० जून को शाम लगभग ४.३० बजे अज्ञात डम्पर के चालक ने एक मोटरसायकिल को पीछे से टक्कर मार दिये जाने से एक युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बालाघाट रिफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक बहेगांव उमाशंकर गौतम उम्र निवासी २२ वर्ष, प्रीति ठाकरे निवासी धारावासी १७ वर्ष
मोटरसायकिल में लालबर्रा से नेवरगांव की ओर जा रहे थे उसी दौरानअज्ञात डम्पर के चालक ने पीछे से मोटरसायकिल को टक्कर मारकर फरार हो गया।