लालबर्रा बंद रहा सफल

0

व्यापारियों के द्वारा विगत डेढ़ माह से क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासन के वादाखिलाफी के खिलाफ में अपनी जायज मांगों को लेकर हाई स्कूल मार्ग स्थित पशु चिकित्सालय के सामने सांकेतिक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है परन्तु शासन-प्रशासन के द्वारा उनकी कोई सुध तक नही ली जा रही है जिससे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासन के वादाखिलाफी के खिलाफ में २२ मई को व्यापारियों के द्वारा लालबर्रा बंद का आव्हान किया गया था और इस बंद के आव्हान पर लालबर्रा के सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयोग प्रदान किया है। वहीं कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की दुकानें खुली रही वे भी इस बंद को अपना समर्थन देने वाले थे परन्तु पार्टी के उच्च पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक का दवाब आने के कारण उन्होने दुकानें खुली रखे यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है। लालबर्रा बंद को लेकर हड़ताली व्यापारियों ने २२ मई को प्रात: ७ बजे से बाजार क्षेत्र में रैली निकालकर शासन-प्रशासन के खिलाफ में नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया तत्पश्चात् रैली धरना स्थल पर पहुंची जहां पर पूर्व की तरह ही पीडि़त व्यापारियों का सांकेतिक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। व्यापारियों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक व प्रशासन के खिलाफ में २२ मई को लालबर्रा बंद का आव्हान किया गया था जिसके परिपेक्ष्य में बाजार क्षेत्र के कुछेक भाजपा कार्यकर्ताओं को छोडक़र सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर व्यापारियों को समर्थन दिया है और शाम ४ बजे तक पूर्णत: बंद रहा जिसके बाद धीरे-धीरे दुकानें खुलना प्रारंभ हो गये। इस तरह हड़ताली व्यापारियों का लालबर्रा बंद सफल रहा।

महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

हड़ताली व्यापारियों के द्वारा धरना स्थल पर शाम ६ बजे तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम अपनी जायज मांगों को ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा लालबर्रा के विकास के लिए जो वादे किये है उसे जल्द पूरे किये जाने की मांग शामिल है जिसमें हाई स्कूल रोड़ बस स्टैण्ड में स्थित ४० से ७० वर्षों के पूर्व से निर्मित जनपद पंचायत द्वारा एलाटमेंट दुकान को नियम विरूध्द तोडक़र ३ डी काम्पलेक्स का झासा देकर दुकान तोडक़र ३ डी काम्पलेक्स निर्माण किये जाने, जनपद पंचायत के द्वारा लालबर्रा के सभी दुकानदारों को मद परिवर्तन करवाकर ३० साल के लिए लीज पर दिये जाने, समनापुर रोड़ के अधुरे निर्माण व नाली कार्य को पूर्ण करने, बैल बाजार में नवीन बस स्टैण्ड का निर्माण, मंडी मार्केट की सभी सीसी सडक़ का निर्माण, विश्राम गृह में सुव्यवस्थित गार्डन, मोक्षधाम पहुंच मार्ग का निर्माण, अहिंसा द्वार से सर्राटी नदी पुल तक ५ फीट नाला निर्माण, हाई स्कूल चौक में चौपाटी का निर्माण, ५०-६० दुकानों को तोडक़र सिर्फ ३ दुकानदारों को विस्थापन किया गया जो कि भेदभाव पूर्ण है, लालबर्रा को नगर परिषद का दर्जा दिलाने, बालाघाट रोड़ मेडिकल चौक से तहसील तक २ लेन सडक़, नाली, डिवाईडर का निर्माण एवं लाईट की व्यवस्था, गर्रा से कंजई तक एनएच रोड़ चौड़ीकरण के नाम पर दोनों तरफ की दुकानें एवं मकान तोड़ा गया है परन्तु एनएच विभाग से कोई घोषणा नही हुई उसके पूर्व में दुकानें व मकान को तोड़ दिया गया है जिससे जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा एवं राजा भोज जैविक एवं प्राकृतिक कृषि उपज मंडी लालबर्रा में बने काम्पलेक्स में अस्थाई रूप से दुकानें आबंटित किये जाने की मांगे शामिल है। व्यापारियों ने शासन-प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि जल्द पूरी मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही है।

कुछेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुले रखे अपने प्रतिष्ठान

आपकों बता दें कि व्यापारियों के द्वारा काम्पलेक्स बनाकर दुकानें आबंटित किये जाने, मंडी काम्पलेक्स में अस्थाई रूप से दुकान दिये जाने एवं विस्थापित किये जाने की मांग को लेकर ४३ दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है क्षेत्रीय विधायक व प्रशासन के खिलाफ में परन्तु उनकी मांगों को पूरा नही किया जा रहा है जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने २२ मई को लालबर्रा बंद का आव्हान किया था। जहां एक ओर पीडि़त व्यापारियों के द्वारा शासन-प्रशासन के वादाखिलाफी के खिलाफ में व्यापारियों से सहयोग लेकर लालबर्रा बंद करवाया गया जिसे व्यापारियों ने अपना समर्थन भी दिया तो वहीं दूसरी ओर इस लालबर्रा बंद में नगर मुख्यालय में स्थित कुछेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीडि़त व्यापारियों को अपना समर्थन नहीं देते हुए अपने प्रतिष्ठान खुले रखे जो एक चर्चा का विषय बना रहा। चर्चा में पीडि़त व्यापारियों ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा क्षेत्रीय विधायक के दबाव में आकर बिना किसी नियम कायदे के अतिक्रमण के नाम पर विगत ४०-५० वर्षाें से संचालित दुकानों को तोड़ दिया गया जब इस संबंध में व्यापारियों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात की गई तो उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि जिसकी भी दुकानें तोड़ी गई है उन्हें सडक़ निर्माण के पश्चात् उसी स्थान पर ३ डी कॉम्पलेक्स का निर्माण कर दुकानें आवंटित की जायेगी परंतु इस अतिक्रमण कार्यवाही को ४ माह बित जाने के बाद भी मौके पर न सडक़ निर्माण हो पाया है, न ही कॉम्पलेक्स निर्माण की कोई प्रक्रिया हो पाई है। वहीं क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन अपने बयानों से अब मुकर रहे है उनके द्वारा अब यह कहा जा रहा है कि मेरे द्वारा अतिक्रमण को तोड़ा गया है किसी की निजी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है जिसे जो करना है करे यह एक तरह से गलत है। इसी के विरोध में हमारे द्वारा विगत डेढ़ माह से सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन के कानों मे जू तक नहीं रेंग रही है इसलिए सभी व्यापारियों से सहयोग लेकर २२ मई को लालबर्रा बंद का आव्हान किया जिसे सभी व्यापारियों का सहयोग मिला और लालबर्रा बंद कार्यक्रम सफल रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने हड़ताली व्यापारियों से किया मुलाकात

हड़ताली व्यापारियों के द्वारा २२ मई को लालबर्रा बंद का आव्हान किया गया था। इसी कड़ी में सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन प्रदान किया है वहीं व्यापारियों के द्वारा सुबह रैली निकालकर नगर का भ्रमण करने के पश्चात धरना प्रदर्शन स्थल में आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार अपने समर्थक के साथ धरना प्रदर्शन स्थल पहुंचकर इस बंद के आव्हान को समर्थन देते हुए सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया है कि पीडि़त व्यापारियों की लड़ाई में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयोग प्रदान किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक व प्रशासन के द्वारा बिना कार्ययोजना के व्यापारियों की दुकानें तोड़ दी गई है जिससे वे बेरोजगार हो चुके है और यह अतिक्रमण कार्यवाही कुछ लोगों के कहने में की गई है, मैने जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में इसकी जानकारी मांगा हूं और कहा हूं कि जिन्होने दुकानें तुड़वाये है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी और भाजपा सरकार में आप लोगों की मांगे पूरी नही हो सकती है परन्तु हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आप लोगों की पूरी मदद करें एवं जल्द ही जिन लोगों के द्वारा दुकानें तोड़ी गई है उनके खिलाफ में एफआईआर दर्ज की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here