लालबर्रा : ब्लाक सरपंच/प्रधान संघ ने स΄युक्त मोर्चा को दिया नैतिक समर्थन

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। स्थानीय जनपद पंचायत के परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत विभाग अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों से ३ अगस्त को ब्लाक सरपंच/प्रधान संघ अध्यक्ष अजय‘रिंकु’बिसेन के नेतृत्व में सरपंच/प्रधान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की एवं संयुक्त मोर्चा की समस्त मांगों को जायज ठहराते हुए हड़ताल को नैतिक समर्थन प्रदान कर प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द समस्त मांगेंपूरी करने की मांग की गई। इस दौरान हड़ताल कर रहे पंचायत विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत कटंगझरी प्रधान दमनसिंह राहंगडाले ने कहा कि पंचायत स्तर की सारी योजनाओं का संचालन सचिवों व रोजगार सहायकों के द्वारा किया जाता है, कोरोना काल में सचिवों व रोजगार सहायकों ने धरातल पर अपने परिवार की चिंता किये बिना आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु दिन-रात काम किया है, हमारी प्रदेश सरकार से मांग है कि संयुक्त मोर्चा की समस्त मांगों को अतिशीघ्र पूरा किया जाये। ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा प्रधान अनीस खान ने कहा कि १३ दिन से हड़ताल जारी है जिसके कारण पंचायतों के ताले नही खुल पा रहे है, आम नागरिक अपनी छोटी-छोटी परेशानियों के निराकरण के लिये परेशान हो रहे है परंतु अब तक प्रदेश सरकार की नींद नही खुल पाई है, भोपाल में बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्या मालूम कि जमीनी स्तर पर गांव का ग्रामीण मजदूर कितना अधिक परेशान है। श्री खान ने कहा कि गांव के पात्र हितग्राही को ढूंढ-ढूंढकर सचिव व रोजगार सहायकों के द्वारा लाभ प्रदान किया जाता है परंतु इन्ही कर्मचारियों की वेतन सहित अन्य मांगों पर सरकार ध्यान नही दे रही है जो कि दुखद विषय है, शासन को जल्द से जल्द सभी मांगें पूरी करनी चाहिये। ग्राम पंचायत पाथरी प्रधान प्रतिनिधि सुमेंंद्र पटले ने कहा कि इसके पूर्वमें भी निरंतर सरपंचों के द्वारा सचिवों की मांगों को लेकर संयुक्त रूप से ब्लाक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन किया गया है एवं वर्तमान समय में भी सरपंच/प्रधान संघ का नैतिक समर्थन हड़ताल को दिया गया है, जहां भी आवश्यकता होगी सरपंच हमेशा संयुक्त मोर्चा को सहयोग करने के लिये तैयार है। जिला सरपंच/प्रधान संघ विधिक संरक्षक अधिवक्ता आनंद बिसेन ने कहा कि जब-जब पंचायत के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल व आंदोलन किया है तब-तब सरपंच संघ के द्वारा उनकी जायज मांगों को समर्थन प्रदान किया गया है, आज पिछले १३ दिन से समस्त अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है परंतु अब तक सरकार के द्वारा मांगों का निराकरण नही किया गया है, पंचायत सचिव-रोजगार सहायक व अन्य साथियों की जायज मांगों को पूरा करवाने के लिये हरसंभव सहयोग किया जायेगा। हड़ताल को समर्थन प्रदान करते समय प्रतिनिधि मंडल में बेहरई प्रधान दिलीप टेंभरे, बहेगांव प्रधान बलेश राहंगडाले, धारावासी प्रधान अनिल उइके, डोंगरिया प्रधान लिखन बिसेन, बगदेही प्रधान ठानेंद्र ठाकरे, कामथी प्रधान प्रतिनिधि भागचंद पटले, चिल्लौद प्रधान प्रतिनिधि ललित गौतम व नेवरगांव(ला) प्रधान प्रतिनिधि दुर्गाप्रसाद टेंभरे मौजूद रहे।
जायज है संयुक्त मोर्चा की समस्त मांगें – अजय
ब्लाक सरपंच/प्रधान संघ अध्यक्ष अजय‘रिंकु’ बिसेन ने कहा कि सचिव, रोजगार सहायक व अन्य साथी विगत १३ दिनों से हड़ताल पर है एवं उनकी समस्त मांगें जायज है। श्री बिसेन ने कहा कि कोरोना काल में ७० हजार से १ लाख रूपये महीना तनख्वाह लेने वाले अधिकारी घर पर बैठे रहे वहीं सचिव व रोजगार सहायक साथियों ने जान हथेली पर रखकर जमीनी स्तर पर कार्य किया, आज सरपंच/प्रधान संघ लालबर्रा के द्वारा इस हड़ताल को नैतिक समर्थन प्रदान किया गया है। श्री बिसेन ने कहा कि हम अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे, कोरोना काल में पंचायत के दायित्व निभाने के साथ साथ सबसे च्यादा मेहनत सचिवों व रोजगार सहायकों ने की है, इनके हक की लड़ाई के लिये हम किसी भी हद तक जा सकते है, सरकार से अपील है कि संयुक्त मोर्चा के अधिकारी-कर्मचारियों की समस्त मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here