स्थानीय शासकीय स्नातक महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लालबर्रा के तत्वाधान में ९ जुलाई को ७३ वां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम एबीवीपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया साथ ही छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, वैक्सीन लगवाने एवं रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया गया।
पद्मेश से चर्चा में एबीवीपी नगर अध्यक्ष पं.शुभम तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस व स्थापना दिवस पर मुख्य रूप से आम, जामुन, बरगद व फु लों के पौधे लगाये गये है एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा करने के लिये प्रेरित किया गया है। वृक्षारोपण के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एस.के.खंडायत, लिपिक मनीष शिवहरे, एबीवीपी नगर उपाध्यक्ष अंकुश तिवारी, नगर मंत्री आदित्य हरिन्द्रवार, नवीन टेंभरे, नवीन बिसेन, शैलेष राहंगडाले, जितेश चौहान, रितिक हिरकने, पुरब गोयल, शुभम चौहान, अभिषेक साहू, आशीष चौधरी, डिलेश सार्वे, सोहेब कुरैशी, सौरभ मनघटे, अजय कावरे, कुंजबिहारी, ललित उइके व कैलाश तांबेकर सहित अन्य मौजूद रहे।