लालबर्रा में दूसरे दिन खेली गाय

0

नगर मुख्यालय में दीपावली पर्व के छटवें दिन २७ अक्टूबर को दोपहर २ बजे हाईस्कूल मैदान के सामने स्थित आखर चौक में गाय खिलाने की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर अहीरों व गोवारी समाज के द्वारा वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति लालबर्रा पूर्व अध्यक्ष अनिल बब्बी शर्मा एवं वरिष्ठ नागरिकों को उनके निवास से आखर चौक तक लाया गया जिसके पश्चात चौक पर समस्त ग्रामीण व कृषक अपने-अपने चौपाये पशुओं को लेकर एकत्रित हुए जहां विधि-विधान से खिल्या मुठिया देव की पूजन अर्चन कर आखर को पारंपरिक नियमों के अनुसार बांधा गया एवं अहीरों व गोवारी समाज के व्यक्तियों के द्वारा नाच-गाकर विभिन्न व्यंजनों से तैयार भोज से गौमाता को भोग लगाया गया और गाय के बछड़े को खिचड़ी खिलाकर उसकी पूजन अर्चन पश्चात सुपे में लिटाकर गाय खिलाने की रस्म अदा की गई। जिसके बाद ग्राम के नौनिहालों को रस्म निर्वहन हेतु उपयोग किए गये सुपे में लिटाकर गोबर से तिलक लगाकर भगवान गोवर्धन का आशीर्वाद दिलवाया गया। साथ ही उपस्थितजनों ने भी एक दुसरे को गोबर का तिलक लगाया और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गई जिसके बाद पशुओं को सुपे के ऊपर से दौड़ाया गया। इस दौरान अहीरों व गोवारा बंधुओं के द्वारा रूंझा व नगाड़ा की धुन पर नृत्य भी किया गया।

चर्चा में अशोक यादव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपोत्सव पर्व के लक्ष्मी पूजन के दिन से ही देव जगाने, डार बांधने सहित अन्य कार्यक्रम प्रारंभ हो जाते है और दीपावली पर्व के छटवें दिन खिल्या मुठिया देव आखर चौक में गाय खिलावन की रस्म अदा की गई इस अवसर पर ग्राम के कृषक बंधु अपने-अपने पशुओं को लेकर आखर चौक पहुंचे जहां अहिर, गोवारा, बिंझवार समाज के स्वजातीय बंधु द्वारा खिल्या मुठिया देव की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर गाय के बछड़े को खिचड़ी खिलाकर सूपे में लिटाकर गाय खिलवने की रस्म अदा की गई तत्पश्चात नौनिहाल ब’चों को सूपे में लिटाकर गोवर्धन भगवान का आशीर्वाद दिलवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here