लालबर्रा नगर मुख्यालय में बालाघाट-सिवनी राज्य मार्ग क्रमांक ७२ एवं लालबर्रा-समनापुर राज्य मार्ग क्रमांक ४८ को जोडऩे वाले हिस्से में १९ जून को देर शाम एक रेत से भरे डम्पर का टायर पंचर होने से ट्रेफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
समनापुर की ओर से आये रेत से भरे डम्पर का सामने का टायर बस स्टेंड के समीप पंचर हो गया जिसके कारण लालबर्रा-समनापुर मार्ग एवं बालाघाट-सिवनी मार्ग पर चौपहिया व अन्य बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी एवं आवागमन बाधित होने से लोग परेशान हो रहे थे।