लालबर्रा रोड़ स्थित टोण्ड्या नाला पर बीते दो दिनों से बाढ़ के हालात

0

वारासिवनी में अनवरत रूप से बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते क्षेत्र के नदी नाले अपने पूरे शबाब पर बह रहे है। वही कुछ नालों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लालबर्रा रोड़ स्थित टोण्ड्या नाला पर बीते दो दिनों से बाढ़ होने की वजह से आवागमन में भारी परेशानी हो रही। दो पहिया व पैदल राहगीर नाला क्रास करने से कतरा रहे है।

जिसके कारण कुछ ग्रामों का संपर्क वारासिवनी मुख्यालय से टूट गया है। इसी तरह नेवरगॉव से कोपे मार्ग पर बने नालें में भी बाढ़ है। जिससे आवागमन पूरी तरह से अवरूध्द हो गया है। ऐसे में फिर एक बार टोण्ड्या नाला की ऊंचाई बढ़ाये जाने की मांग उठने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here