लालबर्रा रोड पर बढ़ती सड़क दुर्घटना में लगातार हो रहा है इजाफा

0

बालाघाट लालबर्रा रोड़ ग्राम बिरसोला के पास 407 मेटाडोर मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई ।। मेटाडोर की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायलहो गया। मृतक युवक अंकित उईके पिता नारायण उईके 22 वर्ष ग्राम बिरसोला निवासी है। गंभीर रूप से घायल रवि शंकर पिता रामस्वरूप घटरे 40 वर्ष ग्राम सूर्या सेरवी थाना लामता निवासी है। जिसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है 26 मार्च की शाम 7:00 बजे करीब यह दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों मोटरसाइकिल में बालाघाट से बिरसोला जा रहे थे। इस दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर चक्का जाम कर दिया इस दौरान जिससे लालबर्रा से बालाघाट आने वाले और बालाघाट से लालबर्रा की ओर जाने वाले वाहनों की दोनों छोर पर कतारें लग गई ।घटना की सूचना मिलते ही लालबर्रा पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।ज्ञात हो कि यह घटना पहली घटना नहीं है इसके 2 दिन पहले 22 मार्च की शाम 6:00 बजे लवादा टोल प्लाजा के पास कार की ठोकर से सायकल सवार बिरसोला के ही एक व्यक्ति सन्तकार पिता तुकाराम अंगूरे 48 वर्ष की मौत हो चुकी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित उईके अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था जिसके परिवार में माता-पिता और वे तीन भाई है। जिनमें अंकित सबसे छोटा था बताया गया है कि रविशंकर घटरे का ससुराल ग्राम बिरसोला का है। नवरात्रा पर्व के चलते में जवारा का कार्यक्रम बिरसोला में होने से रविशंकर अपनी पत्नी बच्चों के साथ अपने ससुराल बिरसोला आया हुआ था। 26 मार्च को रवि शंकर अंकित के साथ मोटरसाइकिल में अपने गांव सूर्या सेरवी गए थे। और काम निपटा कर दोनों मोटरसाइकिल में सूर्या सेरवी से बिरसोला आने निकले थे। शाम 7:00 बजे करीब बालाघाट से लालबर्रा रोड ग्राम बिरसोला जाते समय ग्राम बिरसोला चौक के पास ही बालाघाट की ओर से तेज रफ्तार से जा रहा है 407 मेटाडोर मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई 407 मेटाडोर की जबरदस्त होकर से मोटरसाइकिल में सवार युवक अंकित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं रविशंकर फिर हाथ पैर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया बताया गया कि घटना के दौरान इस मार्ग पर आवाजाही होने के साथ ही दुर्घटना ग्राम बिरसोला समीप ही होने से इस दुर्घटना को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों ने चक्का जाम प्रदर्शन कर दिया जिसके कारण बालाघाट से लालबर्रा और लालबर्रा से बालाघाट की ओर आने और जाने वाले वाहनों की हो गए दोनों छोर पर लंबी कतार लग गई इस घटना की सूचना मिलते ही लालबर्रा के अलावा वारासिवनी और बालाघाट से पुलिसवाला मौके पर भिजवा दिया गया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति रविशंकर घटरे को 108 एंबुलेंस से मौके से ही जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here