नगर मुख्यालय में स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में २३ जुलाई को शासन द्वारा वर्ष २०१३-१४ से वर्ष २०२०-२१ तक छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई समेकित छात्रवृत्ति के सत्यापन हेतु संकुल प्राचार्यों की कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट सहायक संचालक गिरधारी नाइक, छात्रवृत्ति शाखा नोडल अधिकारी बालाघाट लक्ष्मीचंद मानवटकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी.एस. कुर्वेती व उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य बी.एल. चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें संकुल प्राचार्यों से छात्रवृत्ति वितरण संबंधी जानकारी एकत्रित की गई एवं समेकित छात्रवृत्ति की स्वीकृति व वितरण संबंधी शासन से प्राप्त प्रपत्रों की जानकारी देकर प्रपत्रवार जानकारी बनाने के निर्देश दिये गये।
पद्मेश से चर्चा में समेकित छात्रवृत्ति के सत्यापन हेतु गठित संभाग स्तरीय दल के सदस्य व सहायक संचालक गिरधारी नाइक ने बताया कि शासन द्वारा २०१३-१४ से २०२०-२१ तक छात्रवृत्ति स्वीकृति-वितरण का परीक्षण कार्य किया जा रहा है जिसमें विकासखण्ड स्तरीय दल को शत प्रतिशत, जिला स्तरीय दल को २० प्रतिशत व संभाग स्तरीय दल को १० प्रतिशत परीक्षण करना है जिसके लिये संभाग स्तरीय दल आयेगा जो विभिन्न संस्थाओं में, विकास खण्डों में एवं जिला स्तर पर परीक्षण करेगा। श्री नाइक ने बताया कि इस वर्ष के दौरान जो छात्रवृत्ति स्वीकृत हुई है एवं जो वितरण हुआ है वह नियमित वितरण हुआ है या नहीं हुआ उसका परीक्षण होगा, इस संबंध में जो निर्देश जारी हुए है उसे समझने के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया है ताकि संकुल प्राचार्य छात्रवृत्ति संबंधी कार्यों को समझ लें एवं सही तरीके से जानकारियों को एकत्रित कर प्रस्तुत कर पायें।
छात्रवृत्ति शाखा नोडल अधिकारी लक्ष्मीचंद मानवटकर ने बताया कि समेकित छात्रवृत्ति की स्वीकृति व वितरण में कोई त्रुटि तो नहीं हुई है इस संबंध में जांच करने के लिये दल बनाये गये है एवं इस दल के द्वारा निरीक्षण किया जाना है जिसके लिये प्रपत्र तैयार करवाये जा रहे है। श्री मानवटकर ने बताया कि वर्तमान समय में जानकारियां तैयार हो रही है एवं अब तक कोई खुशियां नहीं मिली है। इस कार्यशाला में समस्त संकुल प्राचार्य मौजूद रहे।