नगर मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में २० अक्टूबर को सरपंचों की पहली बैठक संपन्न हुई। यह बैठक ग्राम पंचायत रमपुरी सरपंच कन्हैया रहांगडाले, पांढरवानी सरपंच अनीस खान, कंजई सरपंच अधि. आनंद बिसेन, बुट्टा हजारी सरपंच चंद्रकिशोर बघेले की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। बैठक में सर्वप्रथम सभी सरपंचों ने अपना परिचय दिया जिसके बाद सरपंच संघ का गठन करने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर नवीन कार्यकारिणी का गठन कर सर्वसम्मति से गर्रा सरपंच वैभवसिंह बिसेन को लालबर्रा सरपंच संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इसी तरह श्रीमती शांताबाई रहांगडाले, श्रीमती डिलेश्वरी नखाते, दुर्गाप्रसाद पगरवार को उपाध्यक्ष, गोविंद पटले को कोषाध्यक्ष, कन्हैयालाल रहांगडाले को सचिव, नरेन्द्र उइके, श्रीमती वंदना बिसेन, सेवन काटेकर को सहसचिव, संतोष पंचेश्वर, श्रीमती प्रेमलता ओमप्रकाश बिसेन को मीडिया प्रभारी, अधि. आनंद बिसेन को विधिक सलाहकार, चंद्रकिशोर बघेले, श्रीमती रूखमणी मर्सकोले, संजय कटरे, लक्ष्मण आचरे, श्रीमती प्रमिला मुन्नालाल पटले को जिला प्रतिनिधि, श्रीमती धनवंता सुमेन्द्र पटले, अनीस खान, श्रीमती ज्योति अनिल टेंभरे, आनंद बिसेन व श्रीमती आरती जुगल भैरम को सर्वसम्मति से संरक्षक नियुक्त किया गया है। सरपंच संघ का गठन होने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया और सभी को संगठित होकर सरपंचों के हित में काम करने की बात कही गई। विदित हो कि सोशल मीडिया में गत दिवस लेण्डेझरी में बैठक आयोजित कर साल्हे मो. सरपंच चेतनलाल पटले को सरपंच संघ का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की चर्चाएं जारी रही परन्तु २० अक्टूबर को आयोजित बैठक में उपस्थित सरपंचों ने कहा कि इस संबंध में हमें कोई जानकारी नही है क्योंकि २० अक्टूबर को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सभी सरपंचों की उपस्थिति में सरपंच संघ का गठन कर सर्वसम्मति से गर्रा सरपंच वैभवसिंह बिसेन को अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी नियुक्त किये गये है जो लालबर्रा विकासखण्ड के सरपंचों का नेतृत्व करेगें।
चर्चा में नवनियुक्त सरपंच संघ लालबर्रा अध्यक्ष वैभवसिंह बिसेन ने बताया कि सर्वसम्मति से मुझे सरपंच संघ अध्यक्ष की जवाबदारी सौंपी गई है जिसका ईमानदारी से निर्वहन करते हुए सरपंचों के हित में ग्राम पंचायत से लेकर दिल्ली सदन तक उनकी आवाज को पहुंचाई जायेगी और सरपंचों साथियों के साथ अगर कोई परेशानी आती है तो संघ के माध्यम से लड़ाई लड़कर उन्हे न्याय दिलवाया जायेगा साथ ही यह भी बताया कि ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन हमारे सरपंचों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है उसे दूर करते हुए सभी के हितों में काम किया जायेगा। श्री बिसेन ने बताया कि ग्रामीण पंचायत अधिनियम का गठन हुआ है जबसे जनपद पंचायत के सभाकक्ष में संघ का गठन किया जाता है सार्वजनिक रूप से और पूर्व में सरपंच संघ गठन करने के संबंध में अखबार में समाचार प्रकाशित की गई थी जिसके बाद २० अक्टूबर नियत तिथि में गठन किया गया है परन्तु इसके पहले कौन अध्यक्ष बना है इसकी जानकारी नही है परन्तु मुझे सभी सरपंचों ने सरपंच संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया है।