लालबर्रा सीएम राइज स्कूल से निकाली गई तिरंगा रैली

0

प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय एवं विकासखंड मुख्यालय पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कृष्णकुमार चौरसिया के निर्देशानुसार लालबर्रा मुख्यालय स्थित सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में १३ अगस्त को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा समिति सभापति किशोर पालीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबर्रा प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा समिति सभापित किशोर पालीवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया गया। यह तिरंगा रैली हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा के नारे एवं बैड-बाजे के साथ स्कूल से निकाली गई जो नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस स्कूल पहुंची जहां तिरंगा रैली का समापन किया गया। इस तिरंगा रैली अभियान के माध्यम से देशभक्ति और राष्ट्रीय पहचान की भावना को मजबूत करते हुए क्षेत्रीयजनों को अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश दिया गया ताकि सभी में देशभक्ति की भावना जाग्रत हो सके और छात्र-छात्राओं ने नारों के माध्यम से आमजनों में राष्ट्र प्रेम की भावना भर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here