लॉकडाउन के बीच होली पर महाराष्ट्र के नांदेड़ में बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

0

महाराष्ट्र में कोरोना क्यों बेकाबू है, इसकी नजीर होली के दिन नांदेड़ शहर में देखने को मिली। यहां 25 मार्च से लॉकडाउन लगा है, लेकिन सिख समाज के लोग होला मोहल्ला मनाने के लिए अड़े रहे। पाबंदी के बाद भी भारी संख्या में लोग गुरुद्वारे में जमा हुए। यहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी तो उसे तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस पर हमला करने की कोशिश हुई। कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पूरी घटना का वीडियो वारयल हो रहा है। बहरहाल, ताजा खबर यह है कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। 400 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है और अब तक 18 को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रशासन का कहना है कि नांदेड़ में कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए पाबंदियां लगाई गई हैं।एसपी विनोद शिवाडे ने बताया कि नांदेड़ जिले में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से प्रशासन ने लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी लगा रखी है। इसके बावजूद सिख समाज के लोग हल्ला बोल मोर्चा निकालना चाहते थे। हालांकि, गुरुद्वारा प्रबंधन को परिसर के अंदर कार्यक्रम करने की इजाजत दी गई थी। लेकिन हजारों की संख्‍या में जुटे लोगों ने गुरुद्वारा के पास लगी बैरीकेडिंग को तोड़ दिया। पुलिसकर्मी हजारों की भीड़ और तलवार से लैस लोगों के आगे बेबस नजर आए। चार में से एक कांस्टेबल की हालत गंभीर है और पुलिस की छह गाड़ियों को भीड़ ने नुकसान पहुंचाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here